ग्रामीण चौकीदार अब मृत्यु पंजीकरकण का कार्य भी करेंगे

हरिभूमि न्यूज : मंडी अटेली
ग्रामीण चौकीदारों अपनी परम्परागत ड्यूटी के साथ अब मृत्यु पंजीकरण का कार्य भी करेंगे। इसके लिए शुक्रवार को अटेली खंड के ग्रामीण चौकीदारों को अटेली बीडीपीओ कार्यालय में प्रशिक्षण देकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके लिए बीडीपीओ कार्यालय की ओर से मृत्यु पंजीकरण रजिस्टर व फार्म प्रदान किया।
बीडीपीओ धर्मबीर ने अटेली खंड के ग्रामीण चौकीदारों की मीटिंग में जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए सरकार ने मृत्यु पंजीकरण के लिए 500 रुपये एक रजिस्ट्रेशन के लिए अलग से अलॉट किए हैं। जिनमें 300 रुपये संबंधित गांव में प्रति मृत्यु होने पर ग्रामीण चौकीदार को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने पर दिए जाएंगे। 150 रुपये सरपंच व 50 रुपये ग्राम की सीएससी ऑनलाइन संचालक को प्रदान किए जाएंगे। यह राशि तीनों के खातों में ऑनलाइन करवाने पर डाल दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणा चौकीदारों को 5 लाख रुपये के आयुष्मान कार्ड व पीएफ लागू करनेे पर आवश्यक दस्तावेज भी खंड कार्यालय में जमा हुए। हरियाणा ग्रामीण चौकीदार यूनियन सभा के जिला प्रधान तोबड़ा निवासी मनोज तोबड़ा व अटेली खंड प्रधान मलखान सिंह ने बीडीपीओ को अपनी लंबित मांगों से अवगत कराया। जिनमें ग्रामीण चौकीदारों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, 21 हजार न्यूनतम वेतन आदि मांग शामिल थे।
उन्होंने मांग की कि सभी चौकीदारों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाए व चौकीदारों के काम का समय निर्धारित किया जाए। इस मौके पर चौकीदार रोहताश बिहाली, रामूतार मोहनपुर, बीरबल कटकई, प्रदीप हसनपुन, मनफूल बोचडि़या, रामेश्वर राता, हवासिंह, जसवंत, सुनील मोहलड़ा, अशोक खेड़ी आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS