Russia Ukraine War : यूक्रेन से आने वालों से लिया जा रहा तीन गुणा किराया, घर लौटे कुरुक्षेत्र के हरदीप ने बताए हालात

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
रूस व यूक्रेन के बीच तनाव ( Russia Ukraine War ) के चलते यूक्रेन गए बच्चों सहित उनके अभिभावकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देशभर से तकरीबन बीस हजार बच्चे मेडिकल की शिक्षा लेने के लिए यूक्रेन गए हुए जिनमें ज्यादातर बच्चे एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर डाक्टर बन समाज की सेवा करने का सपना संजोए हुए है, लेकिन इन सपनों को पंख लगने से पहले ही चूर चूर होते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहले कोरोना की मार अब रूस के वार ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इन सबके बीच जो बच्चे अपने घर अपनों के पास लौट आए उनके घर खुशियों का माहौल जरूर बन गया है। उनके घर पर हालचाल जानने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
कुछ ऐसी ही लोगों का तांता यारा निवासी सतबीर शर्मा के घर भी लगा हुआ दिखाई दिया क्योंकि उसका इकलौता बेटा हरदीप शर्मा यूक्रेन से लौट आया है। हरदीप शर्मा ने बताया कि वह जिस दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसने सबसे पहले यूक्रेन में रहने वाले अपने दोस्तों से मोबाइल पर बात की तो दोस्त घबराए हुए थे। उन्होंने बताया कि हाईअलर्ट जारी होने की वजह से आने-जाने पर पाबंदी लगी है और उनको काफी परेशानी हो रही है। बिना काम के घर से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा, केवल जरूरी कार्य के लिए बाहर जा सकते हैं। माहौल खराब है।
तीन महीने पहले ही यूक्रेन गया था हरदीप
सतबीर शर्मा ने बताया कि उसका सपना है कि उसका बेटा डाक्टर की पढ़ाई कर समाज की सेवा करे और इन सपनों को सकार करने के लिए उसने हरदीप शर्मा को तीन महीने पहले ही यूक्रेन भेजने का फैसला किया ओर उसकी शिक्षा इवानो शहर में चल रही थी लेकिन जो हालात बने उसे देखकर परिवार वाले भी चिंता करने लगे थे जिसके कारण उन्होनें हरदीप को वापिस स्वदेश बुला लिया।
तीन गुणा महंगी मिली टिकट
सतबीर शर्मा ने बताया जो टिकट पहले 20 हजार से 25 हजार रूपए में मिलती थी अब वही 60 हजार से 70 हजार रूपए में मिल रही है जिसके कारण परेशानी भी दुगनी हो गई लेकिन हालात ऐसे थे कि इस तनाव के माहौल में वहां रहना भी सही नही था।
ग्रामीणों ने सरकार का जताया आभार
हरदीप शर्मा का हालचाल जानने के लिए पहुंचे ग्रामीण मागें राम शर्मा पूर्व सरपंच, बीनेश शर्मा, राजेश शर्मा, रामकरण, रणबीर सिंह, अमीचंद, लालचंद व सुखदर्शन ने जहां हरदीप के घर पहुंचने पर सरकार का शुक्रिया अदा किया वही भारत सरकार से अपील भी की जो बच्चें अभी भी इस तनावपूर्ण माहौल में वहां रह रहे है उनको भी जल्द से जल्द सुरक्षित पहुंचाने के लिए कड़े कदम उठाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS