बेअदबी मामला : डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पहुंची SIT, वाइस चेयरमैन से की पूछताछ, नहीं मिली चेयरपर्सन ​विपासना

बेअदबी मामला : डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पहुंची SIT, वाइस चेयरमैन से की पूछताछ, नहीं मिली चेयरपर्सन ​विपासना
X
गुरुग्रंथ साहब बेअदबी मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वीरवार को सुनवाई हुई थी। जिसमें हाईकोर्ट ने नर्दिेश दि, थे कि एसआइटी डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पहुंचकर डेरा के वाइस चेयरमेन डा. पीआर नैन से बातचीत करे।

सिरसा। श्री गुरुग्रंथ साहब बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस का विशेष जांच दल यानि एसआइटी ( Sit ) शुक्रवार सुबह सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में पहुंचा। लुधियाना के पुलिस महानिरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह परमार की अगुवाई में आई टीम करीब 12 बजे डेरा सच्चा सौदा पहुंची। डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. पीआर नैन से करीब साढे चार घंटे तक पूछताछ की। डेरा के एडम ब्लाक में एसआइटी टीम ने डा. नैन से पूछताछ की।

बता दें कि इससे पहले बेअदबी मामले में एसआइटी बीती 6 दिसंबर को भी डेरा सच्चा सौदा आई थी। डेरा की प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी विपसना इन्सां तथा डा. पीआर नैन से पूछताछ करने पहुंची थी परंतु वे दोनों ही डेरा में नहीं मिले। डेरा प्रबंधन की ओर से बताया गया कि विपसना इलाज के लिए डेरा से बाहर गई हुई है जबकि पीआर नैन बीमार है। गुरुग्रंथ साहब बेअदबी मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वीरवार को सुनवाई हुई थी। जिसमें हाईकोर्ट ने नर्दिेश दि, थे कि एसआइटी डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पहुंचकर डेरा के वाइस चेयरमेन डा. पीआर नैन से बातचीत करे जिसके पश्चात शुक्रवार सुबह ही एसआइटी सिरसा पहुंची। उधर एसआइटी के सिरसा डेरा में पहुंचने के बाद डेरा में हलचल देखी गई।

एसआईटी प्रमुख सुरेंद्र पाल सिंह परमार ने बताया कि आज डॉ. पीआर नैन से पूछताछ की है। हमारे करीब 200 सवाल थे जिसमें से 70 से 75 सवालों के जवाब नैन ने दिए है। एसआईटी जवाबों से संतुष्ट नहीं है। हालांकि डॉ. नैन का स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए प्रश्न लिखकर दे दिए है। 48 घंटे तक इंतजार करेंगे सवालों के जवाबों का। उसके बाद आगे कोई नर्णिय लेंगे। उन्होंने बताया कि विपासना इन्सां डेरे में नहीं थी। उधर डेरा सच्चा सौदा के अधिवक्ता केवल सिंह बराड ने कहा कि साढे 4 घंटे तक पूछताछ चली है। श्री गुरुग्रंथ बेअदबी मामले में सीबीआई से क्लीन चीट मिल चुकी है, बावजूद इसके एसआईटी जांच कर रही हैं। हम हर तरह से सहयोग कर रहे है लेकिन डेरा सच्चा सौदा पर लग रहे सभी आरोप गलत है।

Tags

Next Story