दुखद! करवा चौथ पर उजड़ा सुहाग, पति की सुपर सीडर मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Jind News : जींद जिले के गांव लोहचब में करवा चौथ के दिन एक महिला का सुहाग उजड़ गया। पत्नी करवा चौथ का व्रत रख शाम को पति के साथ चांद के दीदार के तैयारी कर रही थी कि पति की खेत में गेहूं की बिजाई करते समय सुपर सीडर मशीन (Super Seeder Machine) की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। किसान परिवार का इकलौता चिराग था। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव लोहचब निवासी 23 वर्षीय सोमवीर बुधवार सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत में सुपर सीडर मशीन से बिजाई करने के लिए गया हुआ था। इसी बीच वह ट्रैक्टर से उतरकर मशीन गेहूं के बीज की जांच करने लगा। जब वह दोबारा ट्रैक्टर पर चढ़ा तो उसका पांव फिसल गया और गेहूं बिजाई सुपर सीटर मशीन के नीचे आ गया। जिसमें सोमवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के किसानों ने सोमवीर को नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया की सोमवीर परिवार का इकलौता चिराग था। उसकी लगभग 2 साल पहले शादी हुई थी। सोमवीर की मौत से गांव में मातम पसर गया।
सदर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया गेहूं बिजाई मशीन की चपेट में आने से किसान की मौत की सूचना मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS