रोहतक के धामड गांव में साधु की गला काटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
गांव धामड में कस्सी से गर्दन पर वार कर साधु की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। रविवार सुबह ग्रामीणों ने मंदिर में शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। साधु की हत्या से आसपास के गांव के लोगों में रोष है।
मामले के अनुसार, 55 वर्षीय बाबा काला पूर्ण पूरी कई सालों से गांव धामड के मंदिर में रहता था। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने गर्दन पर कस्सी से वार कर उसकी हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार एफएसएल एक्सपर्ट डॉ सरोज दहिया की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। हत्यारे कौन है और किस वजह से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी जुटाकर छानबीन की जा रही है। अभी तक हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है।
फरवरी में भी हुई थी साधु की हत्या
साधु की हत्या का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सदर थाना क्षेत्र के गांव खिड़वाली में तेजधार हथियारों से एक साधु के हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में ढाबा संचालक समेत अन्य को गिरफ्तार किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS