सफाई कर्मचारी ने किया कमाल, पेड़ों पर चित्रकारी कर दिखाया हुनर

सफाई कर्मचारी ने किया कमाल, पेड़ों पर चित्रकारी कर दिखाया हुनर
X
नगरपरिषद में काम कर रहे एक सफाई कर्मचारी तिलकराज ने अपने मनोभावों को सुंदर रूप प्रदान करते हुए वृक्षों के तनों व टहनियों पर रंगों से उकेरा है। उनके बनाए गए चित्र देखकर लगता है कि यह काम बाहर से बुलाए गए किसी माहिर रंगकर्मी से करवाया गया है।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

नवसृजन की लहर जब उठे तो कहीं न कहीं रचनात्मक पहल अवश्य होती है। दादरी शहर की नंदीशाला के आसपास के विशाल वृक्ष इन दिनों एक नए रंग-रूप में दिखााई दे रहे हैं, जो कि विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आमतौर पर उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर, प्रयागराज, वृंदावन, बिहार का मैथिली और पाश्चात्य देशों में सड़कों, दीवारों, पुल, रेलवे स्टेशन, पेड़ और सार्वजनिक स्थानों पर की गई कलात्मक चित्रकारी सहसा राह चलते लोगों का मन अपनी ओर खींच लेते हैं। अब यही कलाकारी दादरी शहर में भी नजर आ रही है। नगरपरिषद में काम कर रहे एक सफाई कर्मचारी तिलकराज ने अपने मनोभावों को सुंदर रूप प्रदान करते हुए वृक्षों के तनों व टहनियों पर रंगों से उकेरा है। उनके बनाए गए चित्र देखकर लगता है कि यह काम बाहर से बुलाए गए किसी माहिर रंगकर्मी से करवाया गया है।

सिर्फ सफाईकर्मी थी पहचान

वृक्षों पर की गई कलाकारी को एक गुमनाम कलाकार ने अंजाम दिया हैे, जिसकी पहचान केवल सफाईकर्मी तिलकराज तक ही सीमित थी। कुछ लोग जानते थे कि दादरी वाल्मीकि बस्ती में रहने वाला तिलकराज पेंटिंग का काम कर लेता है। यही सोचकर नगरपरिषद में उससे कुछ स्लोगन बोर्ड आदि बनवाए गए थे। फिर एक दिन नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर ने शहर की नंदीशाला के ईर्द-गिर्द खड़े नीम, पीपल, बड़ आदि के वृक्षों को देखा तो उन्हें ख्याल आया कि इन पर उभरी हुई आकृतियों को रंग से एक अलग रूप दिया जा सकता है। नगरपरिषद चेयरमैन संजय छपारिया ने भी प्रशांत पाराशर के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए यह कार्य तिलकराज को सौंप दिया। इसके लिए तिलकराज ने बाजार से वाटरकलर मंगवाए और उनसे गाय, हाथी, ऊंट, बंदर आदि की शानदार चित्रकारी की।

तिलकराज को किया जाएगा सम्मानित

वृक्षों के प्राकृतिक स्वरूप को कलाकार ने अपने हुनर से नए रूप में जाहिर किया है। कोरोना महामारी के दौर में ये चित्र देखकर मन भी कुछ हल्का हो जाता है। हाल ही में बनाए गए ये चित्र सहसा आने-जाने वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। इन चित्रों के बनाए जाने के बाद नंदीशाला में आने वाले गो सेवकों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। परिषद सचिव प्रशांत पाराशर ने बताया कि भविष्य में तिलकराज से दादरी शहर के रोजगार्डन, रेस्ट हाऊस, कोर्ट परिसर में भी ये तस्वीरें बनवाई जाएंगी। चेयरमैन संजय छपारिया ने कहा कि कर्मचारी तिलकराज को जल्दी ही परिषद की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

Tags

Next Story