सीवर साफ करते वक्त जहरीली गैस से सफाई कर्मी की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
सीवर की सफाई करने के लिए जब ढक्कन खोला गया तो उससे एकदम से भारी मात्रा में जहरीली गैस निकली और इस कारण मौके पर उसका दम घुट गया तथा उसके नाक से खून बहने लगा। बाद में उपचार के दौरान करीब 40 वर्षीय सफाई कर्मी मोहल्ला दशमेश नगरवासी दीपक कुमार की मौत हो गई। परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर आवश्यक उपकरण नहीं देने का आरोप लगाया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव का शुक्रवार दोपहर को नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम कराया गया है।
जानकारी मुताबिक गुरुवार प्रात: दीपक कुमार अपने साथी सफाई कर्मियों विष्णु व मंगेश के साथ ड्यूटी पर गया था। करीब साढ़े 11 बजे जब वह न्यू सिटी मैरिज पैलेस के समीप एडवोकेट चंद्रप्रकाश वाली गली के कॉर्नर पर बने सीवर होद की सफाई करने पहुंचा था। सीवर सफाई के लिए जैसे ही ढक्कन खोला, उसमें से भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव हुआ और दीपक इसकी गैस की चपेट में आ गया। दीपक को वहीं मौके पर नाक से खून बहने लगा और उसकी तबीयत खराब हो गई। उसके साथियों ने महावीर चौक के समीप एक ईएनटी डाक्टर के पास दिखाया, जिन्होंने उसे गंभीर बताते हुए उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र ले जाने को कह दिया। परिजन वहां से उसे बस स्टैंड के सामने स्थित निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान दीपक ने रात्रि करीब साढ़े नौ बजे दम तोड़ दिया।
जांच अधिकारी एएसआई आत्माराम ने बताया कि फिलहाल शिकायत के आधार पर इत्तेफाकिया हादसे की कार्रवाई की गई है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगामी जांच एवं कार्रवाई भी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS