Sainik School : सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित

हरिभूमि न्यूज. कैथल
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल रेवाड़ी व कुंजपुरा में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-2023 के लिए कक्षा छह में प्रवेश के लिए लडके/लड़कियों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सैनिक स्कूल कुंजपुरा में कक्षा नौवीं के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए है। वेबसाइट एआईएसएसईईडॉटएनटीएडॉटएनआईसीडॉटईन पर 26 अक्तूबर तक ऑनलाईन जमा करवा सकते है। इस परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2022 रविवार को दो से चार बजे तक होगा।
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल रेवाड़ी व कुंजपुरा स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022-2023 के लिए कक्षा छह में ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा करवाया जाएगा। कक्षा छह में प्रवेश के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2022 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए अर्थात उसका जन्म एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच होना चाहिए। कक्षा छह में गणित के 50 प्रश्न, सामान्य ज्ञान, बौद्विक क्षमता व भाषा के 25-25 प्रशन होगे, जो कुल 300 अंक के होंगे तथा कक्षा नौवीं के लिए कुल 400 अंक की परीक्षा होगी। सूचना ई-मेल व मोबाइल पर ही भेजी जाएगी। इन आवदेनों में 67 प्रतिशत सीटें उस राज्य, केंद्र शासित प्रदेश में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है, जहां पर सैनिक स्कूल स्थित है। रेवाडी में छह कक्षा में प्रवेश के लिए 50 लड़के व 10 लड़कियों जो कि कुल 60 सीटों के लिए तथा कुंजपुरा में लगभग 73+10 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS