सोनीपत : छत उखाड़कर शराब ठेके मेें घुसे बदमाश, कई जगह बोतलें घोंपकर सेल्समैन की बेरहमी से हत्या

सोनीपत : छत उखाड़कर शराब ठेके मेें घुसे बदमाश, कई जगह बोतलें घोंपकर  सेल्समैन की बेरहमी से हत्या
X
सोनीपत के गांव जवाहरा में सेल्समैन ने दरवाजा नहीं खोला ताे छत उखाड़कर अंदर घुसे बदमाश, सेल्समैन पर बाेतलों से कई वार किए गए उसके चेहरे को क्षतविक्षत कर दिया गया।

हरिभूमि न्यूज . गोहााना

बुधवार रात को गांव जवाहरा में बदमाशों ने शराब ठेके में घुस कर सेल्समैन की बेरहमी से हत्या कर दी। सेल्समैन ने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाश छत को उखाड़ कर ठेके में घुसे और वहीं से बोतलें उठा कर सेल्समैन को घोंप दी। सेल्समैन पर कई वार किए गए और उनके चेहरे को क्षतविक्षत कर दिया गया। ठेके से करीब 18 हजार रुपये गायब मिले। पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है।

गोहाना के सुधीर ने गांव जवाहरा में शराब का ठेका ले रखा है। ठेका गांव की आबादी से दूर खेतों में है। ठेके पर उत्तराखंड उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के गांव धुरियानायाल भतूली के कृष्णा नंद जोशी (52) करीब तीन साल से सेल्समैन की नौकरी कर रहे थे। ठेके के साथ गांव ढुराना के अमित ने चाय व नमकीन की दुकान कर रखी है। अमित बुधवार करीब साढ़े दस बजे अपने घर चले गए और सेल्समैन कृष्णा नंद ठेके में दरवाजा बंद करके सो गए। देर रात को बदमाश ठेके पर पहुंचे। उन्होंने सेल्समैन से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। सेल्समैन ने दरवाजा खोलने से मना किया तो वे सीढ़ी लगा कर छत पर चढ़े। छत से मिट्टी हटा कर सीमेंट की टुकड़ी तोड़ी और ठेके मेें घुस गए।

बदमाशों ने ठेके से ही बोतलें उठा कर सेल्समैन को घोंप कर हत्या कर दी। कई वार करके उनके चेहरे को क्षतविक्षत कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीण ठेके की तरफ गए तो ठेके में सेल्समैन लहूलुहान हालत में मृत मिले। ग्रामीणों ने ठेके के साथ दुकान के संचालक अमित को फोन करके सूचना दी और उन्होंने ठेकेदार को बताया। एएसपी निकिता खट्टर और सदर थाना गोहाना के प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करके सबूत जुटाए। वारदात को कितने बदमाशों ने और किस मकसद के साथ अंजाम दिया है, फिलहाल इस बारे में पुलिस कुछ नहीं बोल रही है। ठेके में 18 रुपये नहीं मिले हैं, जिससे पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे लूट का मामला मान रही है।

Tags

Next Story