ग्लैंडर्स मिलने के बाद घोड़ों और खच्चरों की सैंपलिंग शुरू

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
इलाके में ग्लैंडर्स पॉजिटिव केस मिलने के बाद पशु पालन विभाग गंभीर है। शनिवार को विभाग के तमाम अधिकारी एवं चिकित्सक गांव बामड़ोली में पहुंचे। यहां अधिकारियों और चिकित्सकों की टीम ने घोड़े-गधे और खच्चरों की जांच की। दोपहर तक लगभग 50 पशुओं के सेंपल लिए गए। इन सैंपलों को जांच के लिए हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र में भेजा जाएगा। पशु मालिकों को भी विभाग की टीमें जागरूक कर रही हैं।
दरअसल, इन दिनों घोड़े की प्रजातियों वाले पशुओं में ग्लैंडर्स नाम का संक्रमण फैल रहा है। यह संक्रमण बेहद खतरनाक है। इसकी चपेट में आने से पशुओं की मौत होने की आशंका रहती है। संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से इंसान भी प्रभावित हो सकते हैं। हाल ही में गांव बामड़ोली स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम में लगाए गए खच्चर में यह संक्रमण पाया गया है। इसके बाद से पशु पालन विभाग सतर्क है। शनिवार को विभाग के तमाम अधिकारी और चिकित्सक गांव बामड़ोली स्थित उस भट्ठे पर पहुंचे जहां संक्रमित केस मिला है। टीम द्वारा भट्ठे व आसपास मौजूद पशुओं के सेंपल लिए। संक्रमित खच्चर के संपर्क में आए दूसरे पशुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा उस पशु के संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी। एसडीओ डॉ. रवींद्र सहरावत ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल बामड़ोली गांव में पशुओं की जांच के बाद सेंपलिंग की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS