संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप का किया लोकार्पण

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरुप का किया लोकार्पण
X
बारिश की वजह से कार्यक्रम में बदलाव किया गया। पहले जहां ज्योतिसर में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का लोकार्पण किया जाना था वही सुबह से रही बारिश की वजह से गीता ज्ञान संस्थानम में प्रोजेक्ट के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर आरएसएस के सरसंघचालक डा मोहन राव भागवत ने ज्योतिसर में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का लोकार्पण किया।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

गीता संस्थान केंद्र से आरएसएस के सरसंघचालक डा मोहन राव भागवत ने ज्योतिसर में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दतात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वामी ज्ञानानंद, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, पर्यटन मंत्री कंवरपाल, सासंद संजय भाटिया, सासंद रतनलाल कटारिया, सासंद कार्तिकेय शर्मा, सांसद नायब सिंह व विधायक सुभाष सुधा मौजूद रहे। इसके बाद गीता ज्ञान संस्थानम केंद्र में अतिथियों ने भगवतगीता की वर्तमान में प्रासंगिकता सेमीनार का उद्घाटन किया।

बारिश की वजह से कार्यक्रम में बदलाव किया गया। पहले जहां ज्योतिसर में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का लोकार्पण किया जाना था वही सुबह से रही बारिश की वजह से गीता ज्ञान संस्थानम में प्रोजेक्ट के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर आरएसएस के सरसंघचालक डा मोहन राव भागवत ने ज्योतिसर में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का लोकार्पण किया। इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी और इस घोषणा के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से 13 करोड़ 63 लाख रुपए की अनुदान राशि मुहैया करवाई गई। इस कार्य को पर्यटन विभाग की तरफ से पूरा किया गया है। इस स्थल पर विराट स्वरूप स्थापित करने की मांग पिछले 16 सालों से की जा रही थी।

35 टन वजन है विराट स्वरूप का

प्रसिद्ध शिल्पकार डा. राम सुतार द्वारा 17 सितंबर 2019 को भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का निर्माण कार्य शुरू किया था और डा. राम सुतार को यह विराट स्वरूप बनाने के लिए 9 करोड़ 49 लाख 90 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया है। इस विराट स्वरूप को 4 तरह की धातुओं से बनाया गया है और इसका वजन 35 टन का बताया गया है। इस विराट स्वरूप का निर्माण नोएडा में किया गया और नोएडा से इस स्थल पर अलग-अलग टुकड़ों में लाकर विराट स्वरूप को स्थापित किया गया है। इस विराट स्वरूप का निर्माण कार्य 15 मार्च 2022 को पूरा किया गया।


कुरुक्षेत्र : लोकार्पण समारोह में मौजूद आरएसएस के सरसंघचालक डा मोहन राव भागवत, राज्यपाल बंडारू दतात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वामी ज्ञानानंद।

Tags

Next Story