आजादी अमृत कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा ने पाया तीसरा स्थान

- नागरिकों में कर्तव्य की भावना नामक पांच प्रण कार्यक्रम आयोजित
- अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में आयोजित किए 75 हजार कार्यक्रम
Haryana : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान प्रदेश भर में 75000 कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुजरात व जम्मू कश्मीर के बाद हरियाणा ने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। संजीव कौशल (Sanjeev Kaushal) आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह में वीसी के माध्यम से अपनी बात रख रहे थे। केन्द्र सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों ने भाग लिया। अतिरिक्त निदेशक सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा कुलदीप सैनी भी इस दौरान मौजूद रहे।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों में से 49738 कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड किए गए । इनमें से 29913 कार्यक्रमों को भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी ने अनुमोदन किया। इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर 44669 कार्यक्रम कर देशभर में पहले तथा गुजरात 44155 कार्यक्रम आयोजित कर दूसरा स्थान पर रहा। स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले एवं कुर्बान हुए वीर योद्धाओं की याद में अम्बाला कैंट में 22 एकड़ भूमि पर लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से भारत की आजादी की पहली लड़ाई का विशाल एवं भव्य वार मैमोरियल बनाया जा रहा है। इसका लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जिसे दिसम्बर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा नारनौल के गांव नसीबपुर में 42 एकड़ भूमि पर शहीदी स्मारक तथा नारनौल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क के पास लाईब्रेरी का निर्माण करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित सभी जिलों में प्रदर्शनी एवं 1857 का संग्राम हरियाणा के वीरों के नाम नाटक का मंचन किया गया है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को प्रेरित करते हुए 6891615 घरों व भवनों पर तिरंगा फहराया गया। इसके अलावा सेमिनार, रैलियां, भाषण प्रतियोगिताएं, रंगोली आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। पंचायत स्तर पर मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का नमन, मातृभूमि की स्वतंत्रता और गौरव का सम्मान, मिट्टी यात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा अमृत काल के दौरान विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना नामक पांच प्रण पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा 23 मार्च 2021 से 22 जुलाई 2023 तक किए गए कार्यक्रमों की पावर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS