संत रविदास जयंती : पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- महापुरूषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने की सरकार ने शुरू की नई रिवायत

संत रविदास जयंती : पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- महापुरूषों की जयंती सरकारी स्तर पर मनाने की सरकार ने शुरू की नई रिवायत
X
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कोई जन्म से नीचा नहीं होता है। हमारे समाज में हमेशा से भाईचारा बना रहा है। हमारे देश के महापुरूषों ने ऊंच-नीच की परिपाटी को मिटा कर देश को महान बनाने का काम किया है। आज इन्हीं महापुरूषों के आदर्शों पर चलकर मनोहर सरकार आगे बढ़ रही है।

हरिभूमि न्यूज. जींद : पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतवर्ष में अपने आठ वर्ष के कार्यकाल में ऐसे लोगों का जनता के सामने चेहरा बेनकाब करने का काम किया है, जिन्होंने आजादी के 75 साल के बाद भी भारतवर्ष के अंदर समाज को बांटने काम किया। इन लोगों ने अंग्रेजों वाली नीति पर चलकर जातिवाद के जहर को बढ़ाने का काम किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक गरीब मां की कोख से पैदा होकर, बिना साधन और पिछड़े वर्ग में पैदा होकर देश का प्रधानमंत्री बन कर भारत के सवा सौ करोड़ जनता की सेवा करने का काम किया।


पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु शुक्रवार को नरवाना स्थित मेला मंडी में प्रदेश स्तरीय गुरु रविदास जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और जींद जिले को 29 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने महापुरुषों की जयंती सरकारी तौर पर मनाने की जो नई रिवायत शुरू की है, उससे हर वर्ग में खुशी की लहर है। इस कार्य के लिए वे जितना सरकार का धन्यवाद करें, वो कम होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि कोई जन्म से नीचा नहीं होता है। हमारे समाज में हमेशा से भाईचारा बना रहा है। हमारे देश के महापुरूषों ने ऊंच-नीच की परिपाटी को मिटा कर देश को महान बनाने का काम किया है। आज इन्हीं महापुरूषों के आदर्शों पर चलकर मनोहर सरकार आगे बढ़ रही है और हर वर्ग का कल्याण करने में जुटी है।


उन्होंने कहा कि बाबा साहब का कांग्रेस पार्टी ने अपमान करने का काम किया, लेकिन आज वो संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संकल्प लेते हैं कि उनके मार्ग पर चलकर व उनके दिखाए गए रास्ते पर चल कर सदा-सदा समाज के अंदर छुआ-छूत और जातिवाद के जहर को मिटाने का काम करेंगे और सर्वसमाज को साथ लेकर चलते हुए समाज की सेवा करने का काम करेंगे। इसी रास्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी चल रहे हैं और देश और प्रदेश को आगे बढाने का काम कर रहे हैं।

Tags

Next Story