फरीदाबाद : क्यूआरजी अस्पताल में 4 सफाई कर्मियों की मौत मामले में कंपनी का मालिक और सुपरवाइजर गिरफ्तार

फरीदाबाद। दशहरे वाले दिन 5 अक्टूबर को क्यूआरजी अस्पताल में सीवर सफाई के दौरान हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश पर एसीपी महेंद्र वर्मा ने चौकी सेक्टर 16 की टीम के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी संतुष्टि एलाइड सर्विस कंपनी के मालिक मुनेश तथा सुपरवाइजर सतीश है। दोनों आरोपी दिल्ली के अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं। मृतक सफाई कर्मी ठेकेदार मुनेश के पास करीब पिछले 5 वर्ष से काम कर रहे थे। घटना 4 दिन पहले की है जिसमें मृतक रोहित पुत्र धर्मेन्द्र, रवि पुत्र धर्मेन्द्र, विशाल पुत्र रमेश तथा रवि पुत्र राजू की क्यूआरजी अस्पताल में सफाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। सभी युवक दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप के रहने वाले थे। इनकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। पुलिस जांच में सामने आया कि सफाई के लिए हर महीने क्यूआरजी आते थे।
क्यूआरजी हॉस्पिटल के सेफ्टी टैंक के पास सफाई कर रहे थे, दो युवक अंदर सफाई के लिए उतरे थे गैस की वजह से बेहोश होने पर दूसरे दो युवक उन्हें बाहर निकालने के लिए जैसे ही अंदर उतरे वह भी बेहोश हो गए जिनकी भी मृत्यु हो गई। परिजनों की शिकायत पर चौकी सेक्टर-16 ए थाना सेक्टर-17 ने लापरवाही के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकी लगातार तफ्तीश एसीपी महेंद्र वर्मा द्वारा की जा रही थी। जिसमें दो आरोपियों को कल शाम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
सरकार की पॉलिसी के तहत चारों मृतकों को श्रम विभाग तथा एससी एसटी एक्ट के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। मामले में क्यूआरजी हॉस्पिटल प्रबंधन के द्वारा लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है जिन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, पुलिस की तफ्तीश जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS