इंटरनेट पर कैंसिल, लाइनों पर दौड़ रही शरबत दा भला एक्सप्रेस

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
दिल्ली व पंजाब (Delhi and Punjab) के बीच चलने वाली सरबत दा भला एक्सप्रेस ट्रेन (Sarbat Da Bhala Express) पटरियों पर तो दौड़ रही है, लेकिन इंटरनेट पर कैंसिल दिखाई पड़ रही है। इस वजह से दैनिक यात्रियों को परेशानी हो रही है।
दैनिक यात्रियों ने रेलवे से इस तकनीकी खामी को दूर करने की मांग की है। दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने कहा कि शरबत दा भला गाड़ी सुबह करीब सात बजे दिल्ली से पंजाब के लिए चलती है। इस रूट की यह प्रमुख गाड़ी है और दैनिक यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी है। बीते शनिवार से इस गाड़ी का परिचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन बुधवार को यह गाड़ी बहादुरगढ़ से गुजरी। जबकि सुबह स्टेट्स चैक किया तो कैंसिल दिखा रहा था।
बकौल सतपाल, सुबह के वक्त बहादुरगढ़ से काफी यात्री रोहतक जाते हैं। इंटरनेट पर जब गाड़ी का स्टेट्स कैंसिल आया तो लोग दूसरे विकल्पों के जरिये रोहतक जाने लगे। बुधवार को ट्रेन गुजरी तो हैरान हो गए। हो सकता है कि किसी तकनीकी कमी के कारण यह दिक्कत उत्पन्न हुई हो। इसलिए रेलवे इस तरफ ध्यान दे। इंटरनेट पर रेल की जानकारी दुरुस्त कराई जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS