शपथ लेते ही सरपंच गिरफ्तार : कई दिन से था लापता, पुलिस ने पंचायत भवन से ही पकड़ा, यह था कारण

हरिभूमि न्यूज : कैथल
हरियाणा में कैथल जिले के कलायत खंड के गांव जुलानी खेड़ा के सरपंच नरेंद्र को पुलिस ने शपथ लेने के तुरंत बाद पंचायत भवन से गिरफ्तार कर लिया। 2 नवंबर और इसके बाद हुए हिंसा में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने गांव में हुई चुनावी हिंसा के मामले में 3 केस दर्ज कर रखे हैं। कलायत खंड के अति संवेदनशील गांव जुलानी खेड़ा के नव निर्वाचित सरपंच नरेंद्र सिंह को कैथल पुलिस ने जिला मुख्यालय पर शपथ समारोह के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। दो नवंबर को नरेंद्र सिंह 22 मतों के अंतर से विजयी हुए रहे।
गांव में करीब 1 वर्ष से चल रही सियासी जंग के कारण इस गांव में मतदान के दिन स्थिति तनावपूर्ण थी। इसके चलते जश्न आयोजित नहीं हो पाया। परिणामस्वरूप 20 नवंबर को राज्य मंत्री कमलेश ढांडा की मौजूदगी में सरपंच पक्ष द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया। इस रात्रि को हारे हुए उम्मीदवार जसमेर बबली व जीते हुए पक्ष के बीच जश्न के दौरान तनाव हो गया था। इसके मद्देनजर पुलिस ने टीम पर जानलेवा हमला करने के साथ-साथ दोनों पक्षों की शिकायतों पर एक दूसरे खिलाफ मामले दर्ज किए थे।इस मामले में सरपंच की पुलिस को तलाश थी।
सरपंच पर भी एफआईआर
गौरतलब है कि गत 2 नवंबर को हुए सरपंच पद के चुनाव के लिए मतदान के दिन गांव जुलानी खेड़ा में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सरपंच के खिलाफ कलायत थाना में तीन मामले दर्ज हुए थे। इसके बाद से ही सरपंच पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
जुलानी खेड़ा में अब तक पक्ष व विपक्ष के कुल 7 केस
जुलानी खेड़ा में चुनाव को लेकर हुई रंजिश में अब तक 7 केस दर्ज हो चुके हैं । दर्ज हुए नए केस में नवनियुक्त सरपंच नरेंद्र समेत 15 नामजद और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत व दूसरे मामले में एक महिला की शिकायत पर 5 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि नवनियुक्त सरपंच नरेंद्र व कुछ अन्य लोगों ने 20 नवंबर को कार्यकर्ता भोज किया था। शाम 7:30 बजे डीजे बजाते हुए उसके दादा सुरता को गाली देने लगे। उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने उसके घर में उस पर व ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि गांव के ही एक अन्य मामले में महिला ने आरोप लगाया कि गांव में जब पंचायत चुनाव हुए तो उन्होंने सरपंच से दूसरे पक्ष को वोट दिए थे।
ये हुए हैं मामले दर्ज
डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि वीरेंद्र की शिकायत पर सरपंच नरेंद्र सहित जगदीश, राममेहर, साहिल, जोगिंदर, कुलदीप, राजवीर, अमन, कुलदीप, ईश्वर, संदीप, जोगिंदर, जयपाल, मंदीप, मनजीत व 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं ने मामला दर्ज किया है । वहीं दूसरी महिला की शिकायत पर दिनेश, विकास, विक्रम, तेजवीर व रिंकू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS