सोनीपत : छिछड़ाना में सरपंच प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, बेटा गंभीर

सोनीपत जिले में गोहाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना में देर रात सरपंच पद के उम्मीदवार व उनके बेटे को हमलावरों ने गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर ले जाया गया, जहां सरपंच पद के उम्मीदवार दलबीर को मृत घोषित कर दिया। मामले का पता लगते ही एसपी हिमांशु गर्ग व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव छिछड़ाना निवासी दलबीर सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे है। वह वीरवार रात अपने बेटे राहुल के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में प्रचार करने गए थे। जब देर रात वह अपने पक्ष में प्रचार करने के बाद देर रात अपने घर लौट रहे थे तो घर के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पिता-पुत्र पर गोलियां चला दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली लगने के बाद राहुल घायल अवस्था में चिल्लाते हुए अपने घर की तरफ भागा और परिजनों को अवगत कराया। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खानपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले गए। वहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने दलबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद हड़कंप मच गया। एसपी हिमांशु गर्ग ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS