नारनौल : सलीमपुर की सरपंच पर फर्जी सर्टिफिकेट लगाने का आरोप, शिकायत भेजी

नारनौल (मंडी अटेली)। गांव सलीमपुर के ग्रामीणों ने गांव की नवनियुक्त सरपंच बनी राजेश देवी पत्नी धर्मवीर पर फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। राज्य चुनाव आयुक्त व पुलिस अधीक्षक को फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। शिकायतकर्ताओं ने राज्य चुनाव आयुक्त को शिकायत भेज कर चुनाव रद्द करवाने की मांग की है, वही पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है।
शिकायतकर्ता जयप्रकाश, जसवंत, राजसिंह, वेदप्रकाश व रवि कुमार ने बताया कि राजेश देवी पत्नी धर्मवीर ने अपनी योग्यता का आठवीं का स्थानांतरण प्रमाण पत्र की फर्जी व जाली की फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करवा कर चुनाव में शामिल हुई। चुनाव फार्म चैक करते समय चुनाव अधिकारी ने बिना वेरीफाई किए ही पास कर दिया। राजेश देवी ने अपना जो शिक्षा का प्रमाण पत्र पेश किया। वह संत रामदेव संस्कृत विद्यालय कनौली जिला भीलवाड़ा का लगाया हुआ है। इस नाम का कोई स्कूल ही नहीं है और न ही भीलवाड़ा जिला में कोई कनौली जगह है। चुनाव लड़ने के लिए जो प्रमाण पत्र का प्रोफार्मा पेश किया है, वह राजस्थान शिक्षा संस्कृत विभाग का नहीं है। उस पर किसी शिक्षा अधिकारी का काउंटर साइन व मोहर भी नहीं हैं। इस पर डाले गए नंबर राजस्थान में संस्कृत विद्यालय सीबीएसई के नंबर मैच नहीं होते हैं। शिकायत करने वाले चार लोगों की पत्नी इसकी टक्कर में चुनाव लड़ रही थी, वहीं एक की बेटी भी चुनाव मैदान में थी। शिकायतकर्ताओं में राजसिंह ने आरटीआई के माध्यम से चुनाव में लगाई गया शैक्षणिक दस्तावेज प्राप्त कर दस्तावेज की जांच शुरू की तो यह फर्जी सर्टिफिकेट का मामला सामने आया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS