RTI में खुलासा : फर्जी प्रमाण-पत्र बनवाकर पांच साल की सरपंची, एसपी को शिकायत

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत जिले के गुहणा गांव में फर्जी प्रमाण-पत्र बनवाकर पांच साल तक सरपंच पद पर रहने के आरोप का मामला सामने आया हैं। ग्रामीण ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी हैं। शिकायत पर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं। पीड़ित ने सीएम विंडो में भी शिकायत दर्ज करवाई हैं। जिसमें सरपंच पर पर रही महिला के दो प्रमाण-पत्र दिए गए हैं। संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
गांव गुहणा निवासी दीपक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर बताया कि वर्ष 2016 में पंचायत चुनाव में पूनम पत्नी कप्तान ने फार्म भरा था। उक्त चुनाव में पूनम ने जीत दर्ज की। चुनाव लड़ने के लिए पूनम ने डा. भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाई स्कूल का प्रमाण-पत्र लगाया। जिसमें उसका जन्म एक जनवरी 1990 दर्शाया गया हैं। दीपक ने बताया कि उक्त जानकारी उसने आरईटीआई के माध्यम से प्राप्त की हैं। वहीं पूनम के जन्म स्थान गांव मोई हुड्डा के स्कूल का रिकाॅर्ड आरटीआई के जरिए मांगा गया। जिसमें स्कूल में पूनम की आयु पांच मई 1988 दर्शाई गई हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हैं कि पूनम ने फर्जी प्रमाण-पत्र के बलबूते पर पंचायत चुनाव में भाग लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज शिकायत को संबंधित थाने में भेजा
मामले को लेकर दीपक ने सीएम विंडो व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज शिकायत को संबंधित थाना पुलिस को भेजा गया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी शिकायत में दीपक ने बताया कि पूनम ने यूपी व हरियाणा के स्कूल से अलग-अलग तिथि पर पढ़ाई की हैं। जोकि आरटीआई से ऐसी जानकारी मिली हैं। दोनों स्कूलों में दर्ज रिकार्ड में अलग-अलग जन्म तिथि दर्शाई गई हैं। वहीं आधार कार्ड में पूनम की अलग जन्म तिथि दर्शाई गई हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया हैं कि पूनम ने फर्जी प्रमाण-पत्रों के सहारे पंचायत चुनाव लड़ा। पांच साल तक सरपंच पद पर रहकर प्रशासन व सरकार के गुमराह किया हैं। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज करवाई हैं।
शिकायत मिली : पंचायत चुनाव में फर्जी प्रमाण-पत्र लगाकर चुनाव लड़ने व जीतकर पांच साल तक सरपंच पद पर रहने के आरोप की शिकायत मिली हैं। संबंधित थाना क्षेत्र पुलिस को शिकायत भेजकर जांच की जाएगी। लापरवाही मिलने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। -विपिन काद्यान, हेडक्वार्टर सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS