सर्वखाप ने किया किसान आंदोलन का पूर्ण समर्थन, केंद्र सरकार से की ये अपील

रोहतक : जाट भवन रोहतक में किसान आंदोलन को लेकर सर्वखाप की बैठक आयोजित की गई जिसमें 40 से अधिक खापों के प्रमुखों ने भाग लिया| बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर सुरेश नांदल (प्रधान नांदल खाप) ने की| चौधरी रामकरण सौलंकी प्रधान 360 पालम खाप, दिल्ली व चौधरी महेंद्र सिंह नांदल - संयोजक सर्वखाप ने बैठक को संयोजित किया। दादरी से विधायक व सांगवान खाप के प्रधान सोमबीर सांगवान ने भी बैठक में भाग लिया।
सर्वखाप ने सर्वप्रथम केंद्र सरकार से अपील की हमारा अन्न-उत्पादक, देश की आर्थिक शक्ति 'किसान' आज इस घातक कोरोना महामारी के काल में भी प्रदर्शन करने हेतु सड़क पर आने को मजबूर हुआ है, इसलिए सरकार की यह प्राथमिकता बनती है कि किसानों की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें।
सर्वखाप ने कहा कि आज पंजाब, हरयाणा समेत तमाम देश का किसान कोरोना की विश्व्यापी महामारी व कड़ाके की ठंड सामने होते हुए भी सरकार के साथ आमने-सामने है| ऐसे हालात देखते हुए खाप पंचायतों ने अपना पारम्परिक दायित्व निभाते हुए फैसला लिया है कि पंजाब-राजस्थान समेत तमाम देश से आये विभिन्न किसानी जत्थों व संगठनों के रहने-सहने, खाने-पीने, दवा-पानी आदि सुविधाएं सुनिश्चित करवाने में जरूरी कोआर्डिनेशन देंगी।लोगों से अपील करेंगी कि जो किसान भाई-बहन अपने घर-खेत-पशु पीछे छोड़ आंदोलन में आये हुए हैं, पीछे रहे लोग उनके घर-खेत-पशु के कार्यों में सहयोग दे इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में 5 बिंदुओं पर प्रस्ताव पास किए गए
1) 3 कृषि बिलों व फसलों के MSP कानून की मांगों समेत तमाम मांगों बारे सर्वखाप केंद्र सरकार से अपील करती है कि सभी मांगों को जल्द-से-जल्द पूरा किया जाए|
2) किसानी जत्थों में आई बहन-बेटियों के नित्य-कर्म समेत उनकी इज्जत-अफजाही व सुरक्षा हर खाप अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करेगी।
3) पंजाब-राजस्थान व देश के हर कोने से आये किसानों के खाने-पीने, रहने-सहने व स्वास्थ्य की व्यवस्था में खापों द्वारा हर सम्भव मदद की जाएगी।
4) सर्वखाप की निगरानी कमेटी, कल दिल्ली-हरयाणा बॉर्डर के मुख्य धरणास्थलों पर जा कर आंदोलन के अगवाओ को अपने समर्थन, अपीलों व निर्णयों बारे अवगत करवाएगी।
5) हर खाप कल अपने-अपने क्षेत्र में मीटिंग लेंगे व् किसानी जत्थों की हेतु अपने स्तर पर फैसले लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS