हरियाणा की पहली और भारत की दूसरी मूक-बधिर वकील बनी सुदामिनी, ऐसे रचा इतिहास

हरियाणा की पहली और भारत की दूसरी मूक-बधिर वकील बनी सुदामिनी, ऐसे रचा इतिहास
X
सौदामिनी हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली हैं। उनके पति भी मूक बधिर हैं। अब वे ऐसे मूक बधिर लोगों की आवाज बन सकेंगी जिनको वकील की तलाश है।

हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली महिला सुदामिनी ने इतिहास रचा है। बता दें कि सुदामिनी मूक बधिर हैं जो बोल और सुन नहीं सकती। वे हरियाणा की पहली और भारत देश की दूसरी मूक बधिर वकील बनीं हैं। सुदामिनी के पति भी मूक बधिर हैं, और उनका एक 15 साल को बेटा भी है जो सुन और बोल सकता है। अब सुदामिनी ऐसे मूक बधिर लोगों की आवाज बन सकेंगी, जिनको वकील की तलाश है। उनको यह सफलता कैसे मिली, जानने के लिए देखें यह वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=5PL3x_1CUEQ&t=14s


Tags

Next Story