बैंक से घर जा रहा SBI का मैनेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, अंतिम बार टोल पर दिखी गाड़ी, फोन भी बंद

हांसी ( हिसार )
उमरा एसबीआई में तैनात बैंक मैनेजर के संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गया। एसबीआई की उमरा गांव शाखा में कार्यरत मैनेजर प्रणव नेगी शनिवार शाम को अपनी क्रेटा गाड़ी में हिसार के लिए निकले थे। लेकिन उसके बाद वो ना तो अपने घर पहुंचे और ना ही उनके नंबर पर कोई संपर्क हो पाया है। सदर थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर प्रणव की पत्नी निशा नेगी की शिकायत पर गुमशुदगी की रपट दर्ज की है।
पुलिस को दी शिकायत में निशा नेगी ने बताया कि वह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और उनके पति 30 वर्षीय प्रणव नेगी की एक साल पहले हांसी के समीप उमरा गांव में स्थित एसबीआई ब्रांच में ट्रांसफर हुई थी। पति की उमरा गांव में ट्रांसफर होने के बाद से वह हिसार के सेक्टर 16-17 में रह रहे हैं। उनके पति प्रणव नेगी अपनी क्रेटा गाड़ी में शनिवार सुबह करीब 11 बजे घर से बैंक जाने के लिए गए थे। निशा के अनुसार, शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद उसके पति ने फोन कर बताया था कि वह बैंक से निकल चुका है और फिलहाल सुल्तानपुर गांव में हैं। और अगले 30 मिनट में वह घर पहुंच जाएगा। देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो उसने प्रणव के मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन फोन बंद मिला। इसके बाद निशा ने पुलिस को मामले की सूचना दी और उसके पति को ढूंढने की गुहार लगाई।
पटियाला में माता-पिता रहते, वहां भी नहीं पहुुंचा
उधर इस संदर्भ में जब जांच अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि लापता बैंक मैनेजर के फोन की आखिरी लोकेशन पटियाला की मिली है और प्रणव के माता-पिता पटियाला में रहते हैं। लेकिन प्रणव अपने माता-पिता के पास भी नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि सरसौद टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में प्रणव की गाड़ी दिखी, उसमें वह अकेला बैठा नजर आ रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS