जिला परिषद और पंचायत समिति के प्रधान व उपप्रधान पदों के चुनावों का शेड्यूल जारी

हरिभूमि न्यूज : सिरसा
राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद सिरसा तथा जिले के सभी खंडों की पंचायत समितियों के प्रधान व उपप्रधान पद के चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद सिरसा के प्रधान व उपप्रधान का चुनाव 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद मोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगा। इसी प्रकार पंचायत समिति बड़ागुढ़ा में प्रधान व उपप्रधान का चुनाव 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम कालांवाली की अध्यक्षता में, पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 23 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम सिरसा की अध्यक्षता में होगा।
इसके अलावा पंचायत समिति ओढां के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम कालांवाली की अध्यक्षता में, पंचायत समिति रानियां के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम ऐलनाबाद की अध्यक्षता में, पंचायत समिति सिरसा के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 26 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम सिरसा की अध्यक्षता में, पंचायत समिति डबवाली के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 27 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम डबवाली की अध्यक्षता में तथा पंचायत समिति ऐलनाबाद के प्रधान व उपप्रधान पद के लिए 27 दिसंबर को प्रात: 11 बजे एसडीएम ऐलनाबाद की अध्यक्षता में होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS