सोनीपत : दबंगों ने दलित युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

Sonipat News : सोनीपत जिले के गांव जांटी कलां में दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के एक युवक के साथ सिर में लाठी-डंडों से हमला कर बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी घायल युवक अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने घायल जॉनी को कई हॉस्पिटल में लेकर गए। लेकिन गंभीर हालात के चलते दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की बहन की शिकायत पर शनिवार देर रात मामला दर्ज किया था और अब मौत के बाद हत्या की भी धारा जोड़ दी गई है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है, शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा गया है।
जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय जॉनी सब्जी का कारोबार करता था और शादीशुदा था और उनका एक बेटा है। जॉनी की बहन पूनम ने बताया कि उसके दोस्तों ने उसे फोन करके बुलाया था और जॉनी उन्हीं के साथ उठता बैठता था। घर से जाने के 20 मिनट बाद उसका दोस्त घर पर जोनी के चौक में पड़े होने की सूचना देने पहुंचा था। पीड़ित पूनम ने बताया कि उसके भाई जॉनी के सिर में गहरी और ज्यादा चोट के कारण उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर मिलता रहा और इसके चलते समय पर इलाज नहीं मिल पाया और अंत में दिल्ली के सफदरजंग में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने गांव के ही जगदीश और उसके भांजे समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
कई युवकों की वीडियो बनाई
वहीं मृतक की बहन पूनम ने बताया कि मौके पर कई युवकों की वीडियो भी बनाई गई है और इस दौरान वह सभी मौके से फरार हो गए। वहीं पीड़ित परिवार ने इंसाफ के लिए मांग की है और सभी दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS