घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने की योजना लागू, इतने प्रतिशत मिलेगी सब्सिडी

घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने की योजना लागू, इतने प्रतिशत  मिलेगी सब्सिडी
X
इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अपनी छत पर सूचीबद्ध सोलर फर्मों द्वारा सोलर सिस्टम लगवाने पर 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत और 3 किलोवाट से अधिक व 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

हरिभूिम न्यूज : रोहतक

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा सौर उर्जा को प्रोत्साहन देनेे के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार फेज-2 स्कीम के अंतर्गत घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने की योजना लागू की है। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अपनी छत पर सूचीबद्ध सोलर फर्मों द्वारा सोलर सिस्टम लगवाने पर 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत और 3 किलोवाट से अधिक व 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

डीसी ने बताया कि निगम द्वारा श्रेणी क्षमता के प्रति वाट रेट निर्धारित किए गए हैं। प्रथम श्रेणी में 1 से 10 किलोवाट तक 45 रुपये 78 पैसे, दूसरी श्रेणी में 10 से 100 किलोवाट तक 41 रुपये तथा तीसरी श्रेणी में 100 से अधिक किलोवाट तक 36 रुपये 95 पैसे निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगवाने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा निम्नलिखित रेट निर्धारित किए गए हैं। उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार सोलर सिस्टम लगवाकर अपने बिजली बिलों को कम कर सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि इस योजना से बड़े स्तर पर नवीन और नवीकरणीय रूप में सौर उर्जा से बिजली का उत्पादन होगा, जिससे बिजली बिल में बचत के साथ-साथ प्रदूषण में कमी आएगी। इस प्रकार उपभोक्ता इस योजना को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। इस योजना का पूरा विवरण बिजली विभाग की वेबसाईट www.uhbvn.org.in पर उपलब्ध है।

इन फर्मों से लगवाएं प्रोजेक्ट

डीसी बताया कि एक किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाकर उपभोक्ता सालभर के दौरान लगभग 6 हजार रुपये तक की बचत कर सकता है। और इस सोलर सिस्टम पर होने वाले खर्च को 5-6 साल के भीतर पूरा किया जा सकेगा। इस योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाने के लिए फर्मों को सूचीबद्घ किया गया है, जिनमें नैक्सा सोलर प्राइवेट लिमिटेड- 9518837657, एक्सपैंज एनर्जी सोल्यूशन एलएलपी- 9999767040, सनग्रिड इलेक्ट्रिक प्रा.लि. - 9210200051, फीडस एनर्जी सिस्टम- 9784489308, सनस्विच इंडिया प्रा.लि. - 7891398061, वरदे सोलेयर प्रा.लि. - 9810538955, मावेन सोलर प्रा.लि. - 9671799866, महावीर इंटरप्राईजिज- 9468270047, एआरसी रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड- 9899992521, रितिका सिस्टम प्रा.लि. -8800564525 शामिल हैं।

Tags

Next Story