स्काॅलरशिप के लिए 15 तक जमा करवाएं आवेदन

स्काॅलरशिप के लिए 15 तक जमा करवाएं आवेदन
X
हरियाणा राज्य के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अनूसूचित जाति (एससी) के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो, को राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की खेल उपलब्धियों के अनुसार एससी स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

हरियाणा राज्य के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अनूसूचित जाति (एससी) के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो, को राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की खेल उपलब्धियों के अनुसार एससी स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि इसके आवेदन पत्र का नमूना तथा छात्रवृति के लिए पात्रता व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, रिहायशी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, समाज विरोधी गतिविधियों व नशे में संलिप्त न होने के संबंध में शपथ पत्र तथा समस्त परिवार के आय प्रमाण पत्र की प्रतियां साथ लगाना सुनिश्चित करें। जिला रोहतक से संबंधित खिलाड़ी 15 दिसंबर तक अपने आवेदन पत्र सर छोटूराम स्टेडियम में जमा करवाएं।

Tags

Next Story