Scholarship Scheme : डा. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए आवेदन किए आमंत्रित

Scholarship Scheme : डा. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए आवेदन किए आमंत्रित
X
इस योजना के लिए विद्यार्थी 1 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक सरलहरियाणा.जीओवी.इन पोर्टल पर आनलाईन आवेदन कर सकते है।

कुरुक्षेत्र। डा. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधन योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्ति जाति, डीएनटी, टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) एवं सामान्य समुदाय के छात्रों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस योजना के लिए विद्यार्थी 1 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी 2023 तक सरलहरियाणा.जीओवी.इन पोर्टल पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाइट हरियाणाएससीबीसी.जीओवी.इन पर देखे जा सकते है।

जिला कल्याण अधिकारी ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थी की परिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन में लगाए जाने वाले सभी दस्तावेजों के बारे में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है। किसी भी प्रकार समस्या से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2566219, 2567009 व जिला कल्याण अधिकारी के दूरभाष नंबर 01744-220459 पर संपर्क कर सकते है।

Tags

Next Story