किसानों के लिए लंगर ले जा रही स्कूल बस, ट्रैक्टर से टकराई, इसके हो गए दो टुकड़े

हरिभूिम न्यूज : असंध। असन्ध कोहंड स्टेट हाइवे पर धुंध के कारण डेरा फूला सिंह के पास लंगर लेकर दिल्ली (Delhi) किसान अंदोलन में जा रही एक स्कूल बस और ट्रेक्टर के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेक्टर के दो हिस्सों में बंट गया।
गनीमत रही कोई भी एक हादसे में हथाहथ नही हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को एक साइड करवाया और यातायात को शुरू करवाया। सुबह करीब 11 बजे एक स्कूल की बस लंगर लेकर किसानों के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुई।
बस में कुछ बच्चे भी सवार थे। बस जैसे कि डेरा फुल्ला सिंह के पास छोटी नहर के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रेक्टर (Tractor) से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेक्टर का एक पिछला पहिया टूट गया । जिससे ट्रेक्टर ड्राइवर बाल बाल बच गया।
ट्रेक्टर ड्राइवर राहुल ने बताया कि वह फफड़ाना से असन्ध आ रहा था । लेकिन ज्यादा धुंध होने के कारण अचानक सामने से आ रही बस ने उनको टक्कर मार दी। जबकि बस ड्राइवर मेजर सिंह ने बताया कि धुंध में आगे कुछ दिखाई नही दिया।
ट्रेक्टर को टक्कर लगी तो साइड में ज्यादा गहराई थी उधर बस पलटने का डर था। जिससे वह बस की ज्यादा कटाई नही कर सके। वही सालवन चोंकि इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि उनके पास किसी की भी शिकायत नही आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS