सोनीपत में स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर और परिचालक समेत 12 बच्चे घायल

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर बहालगढ़ के पास स्थित रूकमणी देवी स्कूल की बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां पांच छात्रों की हालत गंभीर चल रही हैं। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बहालगढ़ थाना पुलिस ने बस चालक के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। बस में कुल 30 छात्र सवार थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। वहीं पूर्व मंत्री कविता जैन अस्पताल में पहुंचकर घायल बच्चों को हालचाल जाना।
गांव मुरथल निवासी विकास ने बताया कि वह जीटी रोड स्थित रूकमणी देवी स्कूल का बस चालक हैं। शुक्रवार सुबह बस में बच्चों को बैठाकर स्कूल में आ रहा था। स्कूल के गेट पर इंटरी करने वाला ही था कि पानीपत की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार बच्चे घायल हो गए। बस में चीखपुकार मच गई। स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायल बच्चों को दूसरी बस से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। चालक ने बताया कि बस में अलग-अलग गांवों से 30 छात्र सवार थे। इनमें से 12 घायल हो गए। घायलों में से पांच छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों की स्कूल और अस्पताल में भीड़ लग गई। कई अभिभावक अपने घायल बच्चों को दूसरे अस्पतालों में ले गए। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
विपरित दिशा में बस लेकर जा रहा था चालक
राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार बस चालक छात्रों से भरी बस को विपरित दिशा में लेकर जा रहा था। जिसके बाद परिवहन विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है। 30 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस को जीटी रोड पर रांग साइड दौड़ाने को गंभीर लापरवाही माना जा रहा है। वहीं तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक भी सामने बस को देखकर नियंत्रित नहीं हो सका। उपायुक्त ने परिवहन विभाग से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इससे बच्चों की जिंदगी दाव पर लगी थी। लेट होने के डर से वह बस को तेजी से स्कूल में प्रवेश कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रहे ट्रक ने बस को बीच में टककर मार दी।
ट्रक की टक्कर से टूटे बस के शीशे और अस्पताल में उपचाराधीन घायल बच्चे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS