स्कूल बस -मिनी ट्रक में टक्कर, कई बच्चे घायल, एक छात्र की बाजू कटी

फतेहाबाद जिले के शहर रतिया में मंगलवार सुबह मिनी ट्रक (छोटा हाथी) ने रतिया से बच्चों को लेकर फतेहाबाद आ रही डीएवी स्कूल की बस को हमजापुर मोड के समीप टक्कर दे मारी। इस हादसे में कक्षा 12वीं के एक छात्र की बाजू कट गई व शीशे टूटने से कई बच्चों को मामूली चोटें आई है। घायल छात्र को परिजनों ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ।
हादसे के बाद बच्चों में हड़कंप मच गया और चीख पुकार का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक और स्कूल बस को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी। मिली जानकारी के अनुसार रतिया शहर से अनेक बच्चे फतेहाबाद के डीएवी स्कूल में पढऩे के लिए जाते हैं। मंगलवार सुबह मॉडल टाउन से स्कूल वैन 44 बच्चों व एक अध्यापिका को लेकर फतेहाबाद आ रही थी, वहीं फतेहाबाद से मूंग दाल भरकर मिनी ट्रक चालक पंजाब के जगराओ जा रहा था।
बताया जाता है कि सुबह करीब सवा 8 बजे जब स्कूल बस हमजापुर मोड़ के पास पहुंची तो एक ट्राले को ओवरटेक करते हुए मिनी ट्रक पहले बस के अगले हिस्से में टकराया और फिर बस के पिछले हिस्से में जा टकराया। बस के पिछले हिस्से में एमरजेंसी डोर के समीप कक्षा 12वीं का छात्र अमन निवासी रतिया बैठा था। हादसे में अमन की बाजू कटकर अलग हो गई, वहीं बस की खिड़कियों के शीशे टूटने से आधा दर्जन बच्चों के शीशे चुभ गए, जिससे उनको मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद वैन चालक सतबीर व परिचालक खजान सिंह घायल अमन को एक निजी अस्पताल में ले आए और उसके परिजनों को सूचना दी।
हादसे की सूचना पाते ही अमन के परिजन मौके पर पहुंच गए और बच्चे को हायर सेंटर के लिए ले गए। इस हादसे की सूचना पाते ही अन्य बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अपने साथ ले गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच आरंभ कर दी। जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS