स्कूल बसों को 30 सितंबर तक पैंसेजर टैक्स से मिली छूट

स्कूल बसों को 30 सितंबर तक पैंसेजर टैक्स से मिली छूट
X
जो स्कूल संचालक फीस व जुर्माने का भुगतार कर चुके हैं। उसे आगामी टैक्स में समायोजित कर उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान रामपाल यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निजी स्कूल बसों को 30 सितंबर 2021 तक पैसेंजर टैक्स से छूट देते हुए जुर्माना भी माफ कर दिया है। इतना ही नहीं जो स्कूल संचालक फीस व जुर्माने का भुगतार कर चुके हैं। उसे आगामी टैक्स में समायोजित कर उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुजर, परिवहन मंत्री मूूल चंद शर्मा व सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी इकाई ने कोविड के दौरान संघर्ष कर अपने हकों की मांगों को उठाया। जिसके परिणाम स्वरूप सरकार ने निजी स्कूलों की एक और बड़ी मांग पूरी कर दी है। इससे पहले सरकार प्राइमेरी स्कूलों को खोलकर स्कूल संचालकों को राहत पहुंचा चुकी है तथा यह स्कूल एसोसिएशन की एक बड़ी उपलब्धि है। निदेशालय द्वारा 30 सितंबर तक स्कूल बसों का टैक्स माफ करने की सूचना स्कूल संचालकों को दी गई है।

Tags

Next Story