स्कूल का झगड़ा सड़क पर पहुंचा, छात्र पर चाकुओं से हमला

फतेहाबाद : स्कूल में हुए झगड़े से खफा एक छात्र ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अन्य छात्र पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में घायल छात्र को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में कैमरी रोड, हिसार हाल पुरानी तहसील, मोहल्ला डेरेवाला निवासी 19 वर्षीय अजय ने कहा है कि वह ओमनिवास हाई स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ता है। गत दिवस वह स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास लगाकर वापस अपने घर आ रहा था। शाम करीब 5 बजे जब वह मोहल्ला डेरेवाला के समीप पहुंची तो तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। इनमें कक्षा नौंवी में पढ़ने वाला जसवीर व दो युवक आर्यन व गुल्लू निवासी वाल्मीकि चौक भी थे। इन युवकों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
जसवीर ने उसका गला पकड़ लिया जबकि गुन्नू व आर्यन ने उस पर चाकूओं से हमला कर घायल कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर तीनों युवक मौके से फरार हो गए। बाद में लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल छात्र ने बताया कि स्कूल में उसकी जसवीर के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसकी रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों साथ मिलकर उस पर हमला किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS