School Games : खिलाड़ियों का दो साल का इंतजार होगा खत्म, अगले महीने हो सकते हैं स्कूल गेम्स

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
स्कूल गेम्स में नेशनल चैंपियन बनने का इंतजार अब खत्म हो सकता है। कोरोना के चलते दो सालों से लटकी स्कूल गेम्स के सितंबर में शुरु होने की उम्मीद बंधी है। सूत्रों की मानें तो इसके लिए तैयारियां चल रही हैं, जबकि यह सितंबर के अंतिम सप्ताह में शुरु हो सकती है।
बता दें कि कोरोना के चलते दो सालों से स्कूल गेम्स का आयोजन नहीं हो पाया है। हालांकि साल-2021 में ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर गेम्स तो हुए, लेकिन स्टेट गेम्स का कैलेंडर जारी हुआ, जबकि इसका आयोजन नहीं हुआ। अब साल-2022 में गेम्स को लेकर इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा था कि अगस्त में इन गेम्स का आयोजन हो सकता है, लेकिन यह अब सितंबर में खिसकता दिखाई दे रहा है। इन गेम्स के न होने के कारण जहां कई खिलाड़ी स्कूल गेम्स में नेशनल चैंपियन बनने से वंचित रह गए, वहीं खिलाडि़यों को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। अब खिलाडि़यों को इंतजार है कि कब गेम्स का कैलेंडर जारी हो और वे खेलों में उतरें।
वाट्सअप वायरल हो रहा खेल कैलेंडर
खेल कैलेंडर को लेकर वाट्सअप पर मैसेज भी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसके लिए कैलेंडर तैयार हो रहा है, जबकि सितंबर में इसे जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी शिक्षा विभाग के एईओ रमेशचंद ने उम्मीद जताई है कि दो-तीन दिन में खेल कलेंडर जारी हो सकता है। वह लगातार उच्च अधिकारियों के सम्पर्क में है।
स्कूल गेम्स जल्द होंगे
महेंद्रगढ़ की बीईओ अलका यादव का कहना है कि स्कूल गेम्स जल्द शुरू हो सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण दो साल स्कूल गेम्स नहीं हो पाए थे। अब स्कूल गेम्स को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS