स्कूली गेम्स शेड्यूल जारी : एक सितंबर से खंडस्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू होंगी

स्कूली गेम्स शेड्यूल जारी : एक सितंबर से खंडस्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू होंगी
X
कोरोना के चलते दो सालों से स्कूल गेम्स का आयोजन नहीं हो पाया है। हालांकि साल 2021 में ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर गेम्स तो हुए, लेकिन स्टेट गेम्स का कैलेंडर जारी हुआ, पर इसका आयोजन नहीं हुआ।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

लंबे इंतजार के बाद शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल गेम्स का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एक सितंबर से खंडस्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। इसके बाद 10 सितंबर से जिलास्तरीय प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस दौरान 31 अलग-अलग तरह के गेम्स होंगे। यहीं नहीं, स्टेट लेवल पर जिला को दो गेम्स की मेजबानी करने का भी मौका दिया गया है। बता दें कि कोरोना के चलते दो सालों से स्कूल गेम्स का आयोजन नहीं हो पाया है। हालांकि साल 2021 में ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर गेम्स तो हुए, लेकिन स्टेट गेम्स का कैलेंडर जारी हुआ, पर इसका आयोजन नहीं हुआ।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार एक से तीन सितंबर तक खंडस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। आठ से 10 सितंबर तक जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 19 सितंबर से 5 नवंबर तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होंगी। इसके अलावा सात से नौ नवंबर तक अंडर-11 खंडस्तरीय प्राईमरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएंगा। 14 से 16 नवंबर तक जिलास्तरीय तथा 21 से 23 नवंबर तक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएंगी।

यहा खेले जाएंगे खंड स्तरीय मुकाबले

विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार एक से तीन सितंबर तक विभिन्न स्कूलों में खंड स्तरीया प्रतियोगिाता का आयोजन किया जाएगा। नारनौल खंड के हमीदपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल में फुटबॉल, हैंडबॉल व योगा। अटेली खंड के गांव गुजरवास स्थित राजकीय हाई स्कूल में जिम्नास्टिक व खो-खो। कनीना खंड के गांव ककराला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वॉलीबाल। महेंद्रगढ़ खंड के श्री कृष्णा स्कूल में ऐथलेटिक वैट-लिफ्टिंग। नांगल चौधरी खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमानिया में रेसलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

खिलाडि़यों का लाने होंगे ये दस्तावेज

- खिलाडि़यों को जन्मतिथि, अंडर-14 प्रतियोगिता के लिए एक जनवरी 2009, अंडर-17 के लिए एक जनवरी 2006, अंडर-19 के लिए एक जनवरी 2004 होनी चाहिए।

- सरकारी व गैर सरकारी सभी विद्यालयों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है।

- सभी खिलाडि़यों का जन्म प्रमाण, दाखिला खारिज पिछली कक्षा की मार्कशीट अनिवार्य है।

- सभी विद्यालय यू-डाइज के अनुसार पीछे तक की खेल निधि 31 अगस्त तक जमा करें अन्यथा खेलने की अनुमति नहीं दी जाएंगी।

- प्रत्येक विद्यालय से दो टीमोें का भाग लेना अनिवार्य है।

- प्रत्येक टीम इंचार्ज खंड, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए निद्यार्रित प्रोफोर्मा व पहचान पत्र भरकर लाए।

जिला को मिली दो खेलों की मेजबानी

महेंद्रगढ़ जिले को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दो खेलों की मेजबानी मिली है। जिले में 30 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक योगा व बेसबॉल प्रतियोगिता खेली जाएगी। योगा प्रतियोगिता में लड़कों व लड़की आयुवर्ग की अंडर-14, 17 व 19 की प्रतियोगिता व बेसबॉल में केवल लड़कों की अंडर-14, 17 व 19 की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

Tags

Next Story