School Holiday : हरियाणा के सभी स्कूलों में 5 और 6 नवंबर को रहेगा अवकाश, जानिए कारण

हरियाणा के सभी स्कूलों में 5 और 6 नवंबर को अवकाश रहेगा। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैैं। हरियाणा मेें दो दिन होने वाली सीईटी की परीक्षा के चलते यह निर्णय लिया गया है। राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सीईटी की परीक्षा के चलते 5 नवंबर 2022 (शनिवार) को राज्य के सभी 22 जिलों के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं।#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/4SFSpLMTyp
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 4, 2022
10 लाख 78 हजार 864 अभ्यर्थी देंगे सीईटी परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताया कि 5 और 6 नवंबर को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए 11 लाख 36 हजार 894 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेकिन कुछ के फॉर्म डबल पाए गए हैं और कुछ के अधूरे फॉर्म मिले हैं। इस पूरी प्रक्रिया के बाद अब परीक्षा देने वालों की संख्या 10 लाख 78 हजार 864 अभ्यर्थी रह गए हैं और अनुमान है कि ये सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। 658 संस्थानों/भवनों में यह परीक्षा होगी। चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में 1200 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
एक से अधिक एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की स्थिति में नजदीक परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की मिलेगी अनुमति
भोपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि सीईटी के लिए कुछ अभ्यर्थियों के एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं। इसका कारण यह रहा कि ऐसे अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाते समय आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान दस्तावेज या परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकरण किया था। इस प्रकार, एक व्यक्ति के एक से ज्यादा फॉर्म भरे माने गए। डाटाबेस में ऐसा कोई सिस्टम नहीं था जो एक ही व्यक्ति द्वारा एक आईडी के माध्यम से किए गए पंजीकरण का पता लगा सके और एक से अधिक बार पंजीकरण होने से रोक सके। उन्होंने बताया कि अभी तक 70 अभ्यर्थी ऐसे मिले हैं जिनके एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005728997 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर ऐसे अभ्यर्थी एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की जानकारी दे सकते हैं। इस स्थिति में आयोग की ओर से जो सबसे नजदीक परीक्षा केंद्र होगा उसमें परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को अनुमति प्रदान की जाएगी। बाकी एडमिट कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS