फेसबुक पर लाइव आकर किसानों के समर्थन में स्कूल संचालक ने की आत्महत्या

भूमि न्यूज़ रोहतक
रैनकपूरा में एक स्कूल संचालक ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया, उसे उपचार के लिए पीजीआईएमएसएम में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मरने से पहले व्यक्ति ने फेसबुक पर लाइव आकर बताया कि वह कृषि बिलों के विरोध में जहर खा रहा है।
मामले के अनुसार, मुकेश डागर अविवाहित थे। उनके माता-पिता खेती करते हैं। उनके परिवार में उनका एक भाई और दो बहने हैं। मुकेश बालक नाथ कॉलोनी में एक प्राइवेट स्कूल चलाते थे जो लाकडाउन के बाद बंद हो गया। इस बात से भी वह परेशान चल रहे थे। उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर बताया कि वह किसानों की दशा से परेशान है और इसलिए आत्महत्या कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS