फतेहाबाद : ऑटो को बचाने के चक्कर में खेतों में उतरी स्कूल वैन, बाल-बाल बचे दो दर्जन विद्यार्थी

फतेहाबाद : ऑटो को बचाने के चक्कर में खेतों में उतरी स्कूल वैन, बाल-बाल बचे दो दर्जन विद्यार्थी
X
रतिया डीएवी स्कूल की एक वैन दो दर्जन के लगभग बच्चों को लेकर जा रही थी। अचानक सामने से एक थ्री व्हीलर तेज रफ्तार आ रहा था जिसको बचाने के चक्कर में वैन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे उतर गई।

फतेहाबाद/रतिया।

गांव कमाना के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार थ्री व्हीलर ऑटो व स्कूल वैन में टक्कर होते होते बच गई। इस हादसे में जहां थ्री व्हीलर पलट गया वहीं बच्चों से भरी हुई डीएवी स्कूल की वैन सड़क से नीचे उतर गई। घटना में थ्री व्हीलर चालक को मामूली चोटें आई जबकि स्कूल वैन में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। बाद में मौके पर पहुंचे गांव वासियों ने सभी बच्चों को स्कूल वैन से बाहर निकाला और उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रतिया डीएवी स्कूल की एक वैन दो दर्जन के लगभग बच्चों को लेकर गांव कमाना होते हुए बबनपुर की तरफ जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही स्कूल वैन गांव कमाना के पास पहुंची तो अचानक सामने से एक थ्री व्हीलर तेज रफ्तार आ रहा था जिसको बचाने के चक्कर में वैन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे उतर गई। इस वैन को सावनी सिंह चला रहा था। सावनी सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार थ्री व्हीलर को हादसे से बचाने के लिए वैन का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे उतर गई थी लेकिन किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई।

दूसरी तरफ तेज रफ्तार थ्री व्हीलर इस हादसे के दौरान पलट गया और थ्री व्हीलर में जो गैस सिलेंडर रखे हुए थे, वह भी सड़क पर बिखर गए। हादसे की सूचना मिलने पर ग्राम वासी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सभी बच्चों को वैन से निकाल कर बाहर बैठाया और उनके परिजनों को सूचना दी । बाद में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने वाहन चालक के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story