स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला : Haryana में पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे, कक्षाएं ऑनलाइन चलती रहेंगी

स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला : Haryana में पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे, कक्षाएं ऑनलाइन चलती रहेंगी
X
इसके पहले राज्य सरकार की ओऱ से दसवीं से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं को लेकर फैसला लिया गया था। सूबे के शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने दस फरवरी से सभी कक्षाओं को खोलने के संकेत दिए थे।

प्रदेश में अब कोविड संक्रमण कम होने के साथ ही छोटी कक्षाओं को खोलने का फैसला भी कर लिया गया है। अब पहली से लेकर 9वीं तक की कक्षाओं को दस फरवरी से खोलने का फैसला कर लिया गया है। इसके पहले राज्य सरकार की ओऱ से दसवीं से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं को लेकर फैसला लिया गया था।

सूबे के शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने दस फरवरी से सभी कक्षाओं को खोलने के संकेत दिए थे। इस संबंध में राज्य शिक्षा विभाग के आला अफसरों के साथ में मंथन भी किया था। संक्रमण कम होने के साथ ही बड़ा फैसला कर लिया गया है। अब निजी और सरकारी दोनों स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने का फैसला कर लिया गया है। दस से पहली से लेकर कक्षा नौ तक की क्लास भी शुरू हो जाएंगी। गुरुवार 10 फरवरी से स्कूल खुलने की सूचना के साथ ही इस तरह की मांग कर रहे निजी स्कूल संचालकों ने भी राहत की सांस ली है। इस बारे में दसवीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था।

यहां पर उल्लेखनीय है कि सरकार पर खासकर निजी स्कूल प्रबंधक लगातार मांग की जा रही थी कि स्कूलों को खोलने की अनुमति तुरंत ही जारी की जाए। दसवीं से 12 तक ही नहीं बल्कि पहली से नौवीं तक के स्कूलों को भी खोला जाए। जिसके देखते हुए विभाग ने सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया था। शिक्षा विभाग के निदेशक जे. गणेशन ने पहली से नौवीं तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाने का प्रस्ताव शिक्षा मंत्री कंवर पाल के पास भेजा था। इसमें 10 फरवरी से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की है। शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री से विचार मंथन के बाद में यह अहम फैसला लिया है।


Tags

Next Story