कलरफुल इंडिया मुहिम : एक लाख फूलों से गुलजार होंगे गुलाबी नगरी के स्कूल

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
गुलाबी नगरी के शिक्षण संस्थानों को फूलों से गुलजार बनाने के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के तत्वावधान में 15 से 22 जनवरी तक फूलदार पौधे वितरित किए जाएंगे। राह संस्था की कलरफुल इंडिया मुहिम के तहत संस्था ने जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग को उनके जन्मदिन पर उन्हें एक लाख फूलदार पौधे उपहार स्वरूप दिए थे। ये सभी पौधे उन्होंने फतेहाबाद जिले के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को देने की इच्छा जाहिर की थी। उसके बाद ये सभी पौधे स्कूलों में रोपित किए जाएंगे।
राह ग्रुप फाउंडेशन के चेयरमैन व केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड हरियाणा सरकार के निदेशक नरेश सेलपाड़ व जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बताया कि राह संस्था की हिसार जिले के तलवंडी राणा स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी नसर्री से ये फूलदार पौधे लेने आने वाले सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल संचालकों/प्राचायोंर् के लिए जलपान की व्यवस्था भी रहेगी।
सिहाग के अनुसार ये फूलदार पौधे लेने के इच्छुक संस्थाओं या व्यक्तियों को पहले अपनी क्यारियां/जमीन तैयार करनी होगी, उसके बाद वे अपनी जरुरत के हिसाब से पौधे ले सकेंगे। ये फूलदार पौधे स्कूलों, पार्कों, श्मशान घाटों, मंदिरों, गुरुद्वारों, सरकारी कार्यालयों व दूसरे प्रकार के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा सकेंगे। उनके अनुसार ये पौधे लेने आने वाले स्कूलों को इस बाबत पहले से जानकारी देनी होगी। साथ ही ये पौधे हर रोज सुबह सात से नौ बजे तक उपलब्ध होंगे।
राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार फाउंडेशन की कलरफुल इंडिया मुहिम के तहत डेलिया, आइस, कराईटेना, करनडोला, प्लक, फ्लोक्स, स्वीट विलियम, कोसमॉसए कैलेनडूला, डेजी, स्टॉक, वॉल फ्लावर, पॉपी, कैलिफोर्निया पॉपी, नगरेट, लीफ वॉल फ्लावर, चांदनी, चांदी टफ, डहेलिया, पंजी, वरबीना, डिपोरिया, बराइकम, गजेनिया, जेरेनियम, स्टाक, सालविया, आस्टर, डैफोडिल, फ्रेशिया जैसे पौधे वितरित किए जाएंगे। उनके अनुसार राह संस्था की नर्सरी में ऐसे पौधे भी तैयार किए गए हैं जो कि अब तक केवल पहाड़ी क्षेत्रों के अनुकूल ही माने जाते रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS