हरियाणा में 9वीं से 12वीं तक खुले स्कूल, बच्चों ने जताई खुशी, अध्यापक भी हुए प्रसन्न

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद शुक्रवार से सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में नौवीं व बारहवीं कक्षा के बच्चों के पहुंचने से स्कूल गुलजार हो उठे हैं। हालांकि पहले दिन स्कूलों में 50 प्रतिशत बच्चे बुलाए गए थे। मगर इसके बावजूद सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में बच्चों की हाजिरी काफी कम रही। स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को कोविड नियमों की गाइडलाइन अनुसार प्रवेश दिया गया। खास बात यह रही कि लंबे समय के बाद स्कूलों में पहुंचने पर विद्यार्थियों के चेहरे खुश दिखाई दिए।
शुक्रवार को सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में सुबह नौ बजे विद्यार्थी पहुंचना शुरू हो गए थे। जबकि स्कूलों का स्टाफ सुबह साढ़े आठ बजे ही पहुंच चुका था। इस दौरान स्टाफ ने स्कूलों के प्रवेश द्वारों पर बच्चों के हाथों को सेनेटाइज करवाया और उनका तापमान मापा। जिन बच्चों का तापमान सामान्य मिला उन्हें कक्षाओं में प्रवेश करवाया गया।
कक्षाओं में हाजिरी रही कम
सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को पहले दिन 50 प्रतिशत बच्चे बुलाए गए थे। मगर अधिकांश स्कूलों में जहां बच्चों की हाजिरी करीब बीस प्रतिशत रही, वहीं, कुछ स्कूलों में इसका आंकड़ा तीस प्रतिशत तक रहा। खास बात यह रही कि बच्चों को कक्षाओं में दो गज की दूरी पर बिठाया गया। कक्षाओं में पढ़ाई के दौरान बच्चों ने अपने मुंह पर मॉस्क धारण किए रखा। इस दौरान बच्चे पीने के पानी की बोतल लेकर घरों से ही आए थे।
दोस्तों से मिलकर हुई खुशी
सरकारी स्कूल के छात्र विक्रांत, रुपेश, उमेश, छात्रा रिया व रेनू ने बताया कि कोविड की वजह से स्कूल बंद होने से वह लंबे समय से घरों में रहकर बोर हो चुके थे। वह अपने दोस्तों से भी नहीं मिल पा रहे थे। अब स्कूलों के खुलने से उन्हें एक प्रकार की आजादी सी महसूस हुई है और वह अपने दोस्तों से मिलकर काफी खुश हैं।
स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी :
जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक का कहना है कि शुक्रवार से स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों को एक दिन पहले सेनेटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों को गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया गया है। कक्षाओं में भी पूरी तरह गाइडलाइन की पालना करवाई गई है। स्कूलों में कम हाजिरी होने पर उन्होंने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी स्कूल नहीं आना चाहता है तो उसे बाध्य नहीं किया जा सकता है। ऑनलाइन पढ़ाई अभी जारी रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS