सौर ऊर्जा से रोशन होंगे स्कूल, कैबिनेट मंत्री करेंगे सोलर पावर प्लांट का शुभारम्भ

हरिभूमि न्यूज.टोहाना
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली 7 अगस्त रविवार को टोहाना में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर टोहाना विधानसभा में चल रहे और करवाए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे
कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव निशांत कामरा ने बताया कि प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली 7 अगस्त को सुबह 9 बजे राजकीय विद्यालय, डांगरा से टोहाना विधानसभा क्षेत्र के बीस स्कूलों के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस दिन गांव डांगरा से कैबिनेट मंत्री द्वारा किए गए उद्घाटन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अकांवाली, अमानी, बिढ़ाईखेड़ा, बलियाला, भिमेवाला, टोहाना मंडी, टोहाना पार्क, भोडिया खेड़ा, टोहाना प्रथम, डांगरा, ढाणी लखुवाली, चंदड़ कलां, चंदड़ खुर्द, चिल्लेवाल, चितैण, फतेहपुरी, ललौदा, देशमेह नगर, नन्हेड़ी व रसूलपुर के विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट शामिल है।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली इसी दिन सुबह 9.30 बजे भूना रोड बैंक कॉलोनी ताज मोहम्मद के सामने आंखों के निशुल्क चेकअप व ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शुरू किए गए हर घर तिरंगा मुहिम के तहत सुबह 10.15 बजे टोहाना बस अड्डा स्थित अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे। सुबह 11 बजे डांगरा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में विकास एवं पंचायत विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS