हरियाणा में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल : शिक्षा मंत्री बोले, हमारे लिए सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा

हरियाणा में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल : शिक्षा मंत्री बोले, हमारे लिए सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा
X
स्कूल खोलने पर विचार किया था परंतु कोरोना के केस कम होने और विशेषज्ञों से राय लेने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे फिलहाल अंतिमसहमति नहीं बनी है।

हरियाणा में अभी भी 26 जनवरी के बाद में सरकारी स्कूलों के खुलने पर तस्वीर साफ नहीं है। इस संबंध में पहले शिक्षा मंत्री ने गणतंत्र दिवस के बाद में समीक्षा कर विचार करने की बात कही थी। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का अब कहना है कि हमारे लिए सबसे पहले बच्चों की जान है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 33 प्रतिशत बच्चों के साथ स्कूल खोलने का विचार चल रहा है, सप्ताह में तीन शिफ्टों में स्कूल खोलने की योजना पर विचार हो रहा है। इस क्रम में सोमवार और मंगलवार को 33 प्रतिशत बच्चे, फिर दूसरे बैच में बुधवार और गुरुवार को और तीसरे बैच में शुक्रवार और शनिवार को स्कूल खोलने की योजना पर विचार विमर्श किया गया है और आला अफसरों ने अपने सुझाव व फीडबैक दिया है।

शिक्षा मंत्री ने माना कि मोरनी जैसे एरिया में नेटवर्क की दिक्कत है। इसलिए इस एरिया में स्कूल खोलने पर विचार किया था परंतु कोरोना के केस कम होने और विशेषज्ञों से राय लेने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे फिलहाल अंतिम सहमति नहीं बनी है। शिक्षा विभाग ने सरकार के पास 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की फाइल भेजी है, जिसके तहत 28 जनवरी से स्कूल खोले जाने को लेकर कहा गया था। लेकिन अभी फिलहाल कोई भी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने पहली जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए थे। पहले 12 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया था, लेकिन बाद में इसकी अवधि 26 जनवरी तक बढ़ा दी थी। स्कूल अध्यापकों व अन्य स्टॉफ के लिए पचास फीसदी हाजिरी के साथ स्कूल खोल दिए गए थे, जिसके बाद से लगातार ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।

Tags

Next Story