हरियाणा में एक सितंबर से चौथी व पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए खुलेंगे स्कूल

हरियाणा में एक सितंबर से चौथी व पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए खुलेंगे स्कूल
X
शिक्षा मंत्री कंवरपाल (Kanwar Pal) ने बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा जारी एसओपी की अनुपालना करते हुए कक्षाएं लगाई जाएंगी।

हरियाणा में जैसे-जैसे कोविड संक्रमण की लहर कम होती जा रही है, वैसे-वैसे कईं विभाग व उनका कामकाज पटरी पर आने लगा है। इस क्रम में अब सरकार ने पहली सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले चौथी और पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा जारी एसओपी की अनुपालना करते हुए कक्षाएं लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार अपने माता-पिता की पूर्व-अनुमति के साथ स्कूल आने की अनुमति होगी। इसके साथ ही स्कूलों में कोविड की गाइड लाइन का ध्यान रखने को कहा गया है।

Tags

Next Story