दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कल फिर से खुलेंगे स्कूल

दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कल फिर से खुलेंगे स्कूल
X
कोरोना जांच के लिए बच्चों (Children) को कम समय मिला। स्वास्थ्य जांच के दौरान कोरोना संबंधी लक्षण न होने के बाद ही विद्यार्थी को स्कूल में प्रवेश की अनुमति होगी।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर : शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के चलते एक बार फिर विद्यार्थी (Student) सोमवार को कोविड-19 के बीच स्कूल जाएंगे। शिक्षा विभाग ने अबकि बार शुरू में दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कक्षा लगाए जाने की बात कही है।

यदि सब कुछ ठीक रहा तो अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी भी स्कूल में जाकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षा विभाग (education Department) ने जारी आदेशों में आने वाले विद्यार्थियों से न केवल अभिभावकों का स्कूल भेजने का अनुमति पत्र साथ लाने को कहा है बल्कि उन्हें स्कूल में प्रवेश के समय स्वस्थता प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा।

कोरोना जांच के लिए बच्चों को कम समय मिला। स्वास्थ्य जांच के दौरान कोरोना संबंधी लक्षण न होने के बाद ही विद्यार्थी को स्कूल में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा स्कूल में आने वाले सभी विद्यार्थियों की तापमान जांच व सभी तरह की गाइडलाइन के पालन की जिम्मेवारी स्कूल प्रशासन की होगी।

शिक्षा विभाग द्वारा यह भी हिदायत दी गई है कि पीएचसी व सीएचसी के माध्यम से कराए गए स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र की स्वीकार किए जाएंगे। अपने बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से कराने की मंशा से कई अभिभावक कोरोना संबंधी टेस्ट करवाते भी नजर आए।

रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा माता गेट व यादव धर्मशाला क्षेत्र में जांच शिविर लगाकर लोगों की कोरोना जांच की। इसी के चलते कई विद्यार्थी भी कोरोना जांच कराने के लिए लाइन में खडे़ नजर आए।




Tags

Next Story