कम संख्या वाले स्कूल नहीं होंगे बंद, जहां 25 बच्चे होंगे वहां एक शिक्षक पर होगी जिम्मेदारी

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह का कहना है कि प्रदेश के स्कूलों में रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन जिन प्राइमरी स्कूलों में 20 से लेकर 25 तक भी बच्चे हैं, वहां पर एक शिक्षक को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले इन स्कूलों को पास के स्कूलों में समायोजित करने की योजना थी। लेकिन अब कम संख्या वाले प्राथमिक स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा बल्कि जहां 10 से 25 तक छात्र होंगे, उन स्कूलों में एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे। अर्थात इतने बच्चों पर एक शिक्षक की जिम्मेवारी रहेगी।
पूर्व में हरियाणा सरकार ने कम संख्या वाले स्कूलों में बच्चों को दूसरे स्कूल में भेजने, इन्हें समायोजित करने की योजना तैयार कर ली थी। दूसरी तरफ विपक्ष पूरे मामले में सरकार की घेराबंदी करने में लगा हुआ था। हरियाणा सरकार अब उन स्कूलोंं को खोलने की तैयारी कर रही है ,जिसमे 10 से 25 छात्र होंगे I शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि इन स्कूलो में एक टीचर होगा जो सभी विषय बच्चो को पढ़ाएगाI
गुर्जर ने बताया कि उन्होंने पहले 25 से कम बच्चो वाले स्कूलों को पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन सरकार ने इस फैसले में सुधार करते हुए 10 से 25 बच्चोंं के स्कूलो को चलाने का फैसला किया है साथ ही इस सत्र से यह फैसला लागू भी किया जाएगा I मंत्री ने कहा कि छोटी क्लास के बच्चो के सभी विषय एक अध्यापक आसानी से पढ़ा सकता है शिक्षक को इस में कोई कठनाई नही होगी I
गौरतलब है हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 1057 प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद करने का फैसला रेशनेलाइजेशन के तहत लिया था, इस बारे में विधानसभा बजट सत्र के दौरान खुद सीएम ने सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में स्पष्ट बात कही थी। जिन स्कूलों में 25 से कम छात्र थे, उनको लेकर सर्वे किया गया ता, प्रदेश में ऐसे 743 प्राइमरी स्कूल हैं, जहां 25 से कम छात्र मिले थे। साथ कम विद्यार्थियों वाले 314 मिडिल स्कूलों को भी आसपास के विद्यालयों में समायोजित करने का फैसला कर लिया गया था। इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को एक किलोमीटर के दायरे में संचालित दूसरे राजकीय प्राथमिक स्कूल में।शिफ्ट किए जाने थे। लेकिन, फिलहाल शिक्षा मंत्री द्वारा इन पर एक शिक्षक की तैनाती ने पुरानी योजना पर विराम लगा दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS