सड़क पर धू-धू कर जलकर ढांचे में तब्दील हुई स्कूटी, फायर ब्रिगेड में काल नहीं की गई रिसीव

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एटलस सड़क मार्ग पर दुकान पर सामान लेने गए युवक की दो-पहिया वाहन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी धू-धू कर जलने लगी। लोगों ने फायर हाईड्रेंट से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उस पर नियंत्रण नहीं किया जा सका। लोगों के बार-बार काल करने के बावजूद फायर ब्रिगेड में काल रिसीव नहीं की गई। स्कूटी जलकर ढांचे में तबदील हो गई।
शहर के माडल डाउन निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह अपनी स्कूटी से जरूरी काम से बाजार गए थे। दोपहर में करीब तीन बजे वह सुभाष चौक पर पहुंचे। वहां पर अपनी स्कूटी खड़ी करके वह एक दुकान में चले गए। कुछ ही देर बाद उनको बाहर शोर सुनाई दिया। बाहर आकर देखा तो उनकी स्कूटी से आग की लपटें उठ रही थीं। आसपास के दुकानदारों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। दुकानों पर लगे फायर हाईड्रेंट से भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। मौके पर मौजूद युवक शुभम ने बताया कि फायर ब्रिगेड को कई बार काल की गईं, लेकिन काल रिसीव नहीं की गई। हालांकि सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर ढांचे में तबदील हो चुकी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS