रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा की मौत

रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा की मौत
X
मृतका की पहचान हिमांशी निवासी शिव कालोनी बेरी गेट झज्जर के तौर पर की गई है। हिमांशी एमकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी और स्कूटी पर खेत में जा रही थी।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

बृहस्पतिवार दोपहर बाद बस स्टैंड के सामने रोडवेज बस ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी। जिसके चलते छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों द्वारा यहां से गुजर रही एंबूलेंस में शव को रखवा कर नागरिक अस्पताल में भिजवाया और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। मृतका की पहचान हिमांशी निवासी शिव कालोनी बेरी गेट झज्जर के तौर पर की गई है।

जानकारी अनुसार हिमांशी एमकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा थी और दोपहर बाद अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने खेत जा रही थी। खेत से वापिस आने के दौरान बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags

Next Story