बहादुरगढ : तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार सीआरपीएफ जवान की मौत

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
गांव दुल्हेड़ा में झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर कार और स्कूटी की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई। गाड़ी की तेज रफ्तार इस हादसे की वजह रही। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक की पहचान करीब 41 वर्षीय श्रीभगवान के रूप में हुई है। श्रीभगवान गांव दुल्हेड़ा के निवासी थे और सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल थे। इन दिनों उनकी पोस्टिंग दिल्ली के बुवाना इलाके में थी। फिलहाल 20 दिन की छुट्टी पर घर पर आए हुए थे। रविवार को किसी काम के सिलसिले में बहादुरगढ़ आए। काम निपटने के बाद रात को स्कूटी पर सवार होकर घर के लिए चल दिए। अपने गांव तक तो वे पहुंच गए, लेकिन घर नहीं जा सके। गांव में ही एक निजी कॉलेज के पास वह एक तेज रफ्तारी कार की चपेट में आ गए।
टक्कर लगने के बाद सड़क से दूर खेतों में जा गिरे। गाड़ी भी खेतों में उतर गई। शोर सुनकर लोग तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घायल श्रीभगवान को संभाला। उनकी हालत नाजुक थी। आनन-फानन में बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बादल थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने परिजनों के बयान लिए। इसके बाद सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। श्रीभगवान दो बच्चों के पिता थे। उनके बेटे की शिकायत पर इस संबंध में बादली थाना पुलिस ने वैगनकार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित कार चालक भी इसी गांव (दुल्हेड़ा) का बताया जा रहा है। उसका नाम-पहचान पुलिस को मिल गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ शुरू की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS