जोहड़ में मिली स्कोर्पियो कार, अंदर नहीं था कोई

जोहड़ में मिली स्कोर्पियो कार, अंदर नहीं था कोई
X
पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया तो वह कार घोड़ो पीपली निवासी संजीव कुमार के नाम से निकली। पुलिस ने संजीव से संपर्क किया तो उसने कार छह माह पहले ही सहारनपुर निवासी किसी व्यक्ति को बेचने की बात कही।

हरिभूमि न्यूज. रादौर

जठलाना-करनाल मार्ग पर गांव गुमथला राव के नजदीक शनिवार सुबह जोहड़ में गिरी हुई स्कोर्पियो कार मिली। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से कार को जोहड़ से बाहर निकाला गया। मगर कार में ना तो कोई व्यक्ति मिला और ना ही कोई सामान आदि मिला। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह जठलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गुमथला राव के नजदीक जोहड़ में एक स्कोर्पियो कार पानी में डूबी हुई है। सूचना मिलते ही जठलाना थाना प्रभारी धर्मपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें ना तो कोई व्यक्ति मिला और ना ही कोई सामान आदि मिला। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया तो वह कार घोड़ो पीपली निवासी संजीव कुमार के नाम से निकली। इस दौरान पुलिस ने संजीव के संपर्क किया तो उसने कार छह माह पहले ही सहारनपुर निवासी किसी व्यक्ति के पास बेचने की बात कही। जिस पर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मामले में की जा रही जांच

मामले की जांच कर रहे जठलाना थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि जोहड़ में कार डूबने के बाद उसके खरीददार मालिक ने पुलिस में कोई सूचना देना उचित नहीं समझा। मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। जांच के बाद ही मामले के बारे में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल कार के खरीददार की तलाश की जा रही है।


Tags

Next Story