स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर बैंक मित्र की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर रुपये लूट ले गए

सोनीपत। गांव ताजपुर-मलिकपुर के बीच बैंक मित्र की बाइक को स्कॉर्पियो से टक्कर मार गिराने के बाद बदमाश उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर सवा दो लाख रुपये लूट ले गए। पीड़ित गांव ताजपुर में इनवर्टर-बैटरी की दुकान में ही बैंक मित्र का काम करता है। वह रात नौ बजे दुकान बंद कर गांव मलिकपुर स्थित अपने घर जा रहा था तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जांच के बाद देर रात लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का सुराग लगा रही है।
गांव मलिकपुर निवासी मोनू त्यागी ने पुलिस को बताया कि वह ताजपुर गांव में आठ साल से इनवर्टर-बैटरी की दुकान चलाते हैं। साथ ही वह दुकान के अंदर ही इंडियन बैंक की शाखा के बैंक मित्र का काम करते हैं। वह ग्राहकों के खाते खोलने से लेकर लेन-देन तक का काम करते हैं। वह उनके पास जमा कराई राशि को एक दिन बाद बैंक में जमा करा देते हैं।
मोनू ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह रात नौ बजे अपनी दुकान बंद कर बैग में करीब सवा दो लाख रुपये की नकदी लेकर घर जा रहे थे। जब वह गांव ताजपुर-मलिकपुर के बीच पहुंचे तो इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी उसके पास से गुजरी। करीब 100 मीटर आगे जाकर चालक गाड़ी को वापस लेकर आया और उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। उसके बाद गाड़ी से दो युवक उतर कर आए तो उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। उसके बाद उससे मारपीट कर उसका नकदी से भरा बैग छीन ले गए। वह किसी तरह गांव के पास पहुंचा और ग्रामीणों को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस को बताया गया। पुलिस ने देर रात मौके पर पहुंचकर जांच के बाद लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS